रायपुर। वीआईपी सुरक्षा वाहिनी परिसर में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर माना थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनसाय पैकरा पिता सरजू राम पैकरा 35 वर्ष सूरजपुर का रहने वाला था। मृतक वीआईपी सुरक्षा वाहिनी में आरक्षक के पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि सोमवार की रात साढ़े 8 बजे के बाद वह नहीं दिखा।
जिसके बाद वीआईपी सुरक्षा वाहिनी परिसर के बैरक नंबर 8 में फांसी पर लटका हुआ दिखा। सोनसाय ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची माना पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाईट नोट नहीं मिला है।
जिससे आत्महत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।