लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार सहकारी बैंकों पर लगी लेन-देन की रोक को तुरंत हटाये जिससे किसानों को राहत दी जा सके।
सपा नेता शिवपाल ने कहा कि हमारे किसान भाईयों की आमदनी का सारा पैसा जिला सहकारी बैंक में ही जमा होता है। किसान खाद व बीज खरीदने के लिए सस्ते दरों पर जिला सहकारी बैंक से ही लोन लेता है।
उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंकों पर प्रधानमंत्री ने रुपयों के लेन-देन पर रोक लगा रखी है, जिससे किसानों के सामने काफी दिक्कतें हैं। किसानों के करोड़ों रूपये इन बैंकों में जमा है।
अगर सहकारी बैंकों पर लगी रोक तुरंत न हटाई गई तो किसान बर्बाद हो जायेगा और भुखमरी का भी शिकार हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार किसानों के परिवारों में कष्ट है। यदि सहकारी बैंकों और संस्थाओं पर लगी रोक नहीं हटाई गई तो इसके परिणाम भयावह होंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal