चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक में ग्रामीणों ने शहीद राय सिंह के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि दिये जाने की मांग को लेकर दिल्ली-रोहतक रोड पर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान के हमले में रविवार की रात्रि में शहीद हुए बीएसएफ के हवलदार राय सिंह का मंगलवार को राजकीय सम्मान के बाद ग्रामीण उनके परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि दिए जाने की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का तर्क था कि शहीद के सम्मान में हरियाणा सरकार द्वारा दिए जाने वाली सहायता राशि पचास लाख कम है। इसे बढ़ाकर एक करोड़ किया जाए। अपनी मांग को लेकर अक्रोशित ग्रामीणों ने शहीद के अंतिम संस्कार के बाद दिल्ली-रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे।
इसके बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। तब प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की बात रोहतक से विधायक व सहाकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर से कराई। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया। ग्रामीणों द्वारा लगभग दस से पन्द्रह मिनट तक जाम लगाए रखा था।