रायपुर । नोटबंदी के नाम पर पूरे देश में कालाबाजारी चल रही है, जिनके पास काला धन है,उनका पैसा घर में कमीशन से उठाया जा रहा है, उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। उक्तें बातें दिल्ली के श्रममंत्री गोपाल राय ने पत्रकारवार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ है। राइस मिलरों की मांग को जायज मानते हुए आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया है।
श्री राय ने आम आदमी पार्टी के सम्मेलन का जिक्र करते हुए बताया कि 90 विधानसभा से कार्यकर्ता और पदाधिकारी यहां पहुंचे हुए थे। पर्यवेक्षक सम्मेलन में पार्टी विस्तार को लेकर विचार मंथन किया गया।