नई दिल्ली। मुंबई के डांस बार मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह पुराने नियम के अनुसार लाइसेंस देने का निर्देश राज्य सरकार को दे। डांस बार मालिकों की इस अर्जी पर कोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की इस बात के लिए आलोचना की थी कि उसने डांस बार में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा था कि वह राज्य में शराब पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती? कोर्ट ने डांस बार में सीसीटीवी लगाने पर भी नाराजगी जताते हुए कहा था कि इससे डांस बार जाने वालों की निजता का हनन हो सकता है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि डांस बारों में डांस के वक्त पैसे उड़ाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। यह महिलाओं के गौरव, सभ्यता और शिष्टाचार के खिलाफ है। कोर्ट ने पहले की सुनवाई के दौरान यह भी कहा था कि बार में डांस करना रोड पर भीख मांगने से अच्छा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal