रांची। रांची विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रकाश कुमार झा ने कहा है कि महाविद्यालय, संस्थान, स्नातकोत्तर विभाग में छात्र संघ चुनाव 1 और 2 दिसम्बर को होगा। रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के लिए नामांकन 15 दिसम्बर को होगा । नोमिनेशन पेपर तीन सेट में स्नातकोत्तर छात्र संघ के लिए नामांकन पत्र स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में और संबंधित कॉलेज और संस्थानों से दिये जायेंगे। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग नामांकन पत्र दिये जायेंगे।
नामांकन पत्र में उम्मीदवार एवं प्रस्तावक का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा। साथ ही आई कार्ड एवं जन्म तिथि के लिए प्रवेशिका का प्रमाण पत्र लगाना जरूरी होगा। नामांकन पत्र अधिकतम तीन सेट में लिये जायेंगे। अलग-अलग सेट के लिए अलग-अलग प्रस्तावक होंगे। रिर्टनिंग पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किये गये नामांकन पत्र में ही नामांकन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि नामांकन संबंधी सभी जानकारियां रांची विवि के वेब साइट पर देखी जा सकती हैं। गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय द्वारा जारी छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर छात्र लगातार जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal