नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री व खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
शुक्रवार को अपने एक अहम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को पटाखों की वजह से होने वाले नुकसान पर जवाब दाखिल करने के लिए 3 महीने का वक्त दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि अभी अगली सुनवाई तक पटाखों की बिक्री के लिए नये लाइसेंस नहीं जारी किए जाएंगे। शीर्ष अदालत ने कहा कि पटाखों की बिक्री व खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला आज से ही लागू होगा।
पर्यावरणविद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए अदालत से हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे।
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली के दौरान पटाखों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने से साफ इनकार कर दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि वह ऐसा आदेश नहीं दे सकती जिसका पालन न किया जा सके। उसने इस संबंध में पुरानी गाइड लाइन को ही मानने के आदेश जारी किए थे।
अदालत ने यह भी कहा था कि हम लोगों को पटाखे जलाने के लिए नेहरू मैदान जाने को नहीं कह सकते। लोग अपने घरों में पटाखे जलाना चाहते हैं, वो कह सकते हैं कि हम बाहर क्यों जाएं।