जम्मू। कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप जारी है मगर इसी बीच यहां के न्यूनतम तापमान में पिछले दिन से तीन डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान पिछली रात 1.5 से बढ़कर 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार घाटी में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ कोहरे की चादर छाई रहेगी।
इसी दौरान कुपवाडा के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है यहां का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस जो कि पिछली रात से चार डिग्री ज्यादा है।
कोकरनाग का न्यूनतम तापमान 3.4, काजीकुंड 1.8, गुलमर्ग 1.6, पहलगाम 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी बीच लेह का माइनस 4, करगिल माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसी बीच घाटी के ज्यादातर जिलों में तापमान में लोगों को जारी ठंड से थोड़ी राहत महसूस हुई है। कश्मीर के उपरी भागों में इस मौसम की पहली बर्फबारी बीते सोमवार को हुई थी उसके बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों के भीतर कश्मीर तथा लद्दाख के उपरी स्थानों पर हलकी बारिश तथा बर्फबारी होने की सम्भावना है।