चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके परिवार पर काला धन रखने का आरोप लगाया।
जालंधर के महतपुर में पार्टी की रैली को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके परिजनों का स्विस बैंक में खाता है। जिसमें उन्होंने काला धन जमा किया है।
केजरीवाल ने कैप्टन को चैलेंज देते हुए कहा कि कैप्टन साहब कहते हैं कि यह आरोप झूठें हैं। ऐसे में कैप्टन साहब मेरे खिलाफ केस कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन साहब ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि जांच में सभी बातें सामने आ जाएंगी।
केजरीवाल ने कैप्टन परिवार के साथ ही बादल परिवार भी भड़ास निकाला। दोनों की परिवारों ने पंजाब में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। जिससे की इनकी तिजोरी भरी रहे,
लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इनकी हम जांच करायेंगे। रैली को सम्बोधित करने के बाद केजरीवाल वापस दिल्ली लौट गए। केजरीवाल 28 नवम्बर की रात में वापस पंजाब दौरे पर आयेंगे।