बेंगलुरु। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उच्च मूल्य के पुराने नोट को चलन से बाहर करने के कदम से विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और ममता बनर्जी की ‘‘रातों की नींद उड गई है।
शाह ने भाजपा की ‘‘अन्य पिछडा वर्ग” की यहां आयोजित एक रैली में कहा, ‘‘मित्रों, वे लोग आहत हैं जिनका काला धन पूरी तरह से बेकार हो गया है। नोटबंदी कदम के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ममता, अरविंद केजरीवाल की रातों की नींद उड गई है और उनके चेहरों की चमक भी चली गई है।
” उन्होंने कहा, सात नवम्बर तक विपक्षी पार्टियां बसपा, सपा और कांग्रेस तथा ममता, अरविंद केजरीवाल काला धन वापस लाने के लिए मोदीजी के कदम को लेकर सवाल उठाते थे लेकिन आठ नवम्बर की आधीरात के बाद से उन्होंने अपने स्वर बदल दिये और यह पूछना शुरु कर दिया कि उन्होंने यह :नोटबंदी: क्यों की।
” उन्होंने नोटबंदी का विरोध करने के लिए आपस में हाथ मिलाने के लिए विपक्ष को आडे हाथ लेते हुए कहा, ‘‘बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जब आप देखते हैं कि बीच में खडे एक पेड पर एक चूहा, बिल्ली, नेवला और सांप सभी अपने को नीचे पानी के तेज बहाव से बचाने के लिए चढ जाते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal