कांगो। कांगो के अशांत पूर्वी हिस्से में आज हुई जातीय हिंसा में कम से कम 34 नागरिक मारे गए।स्थानीय अधिकारी जॉय बोकेले ने लुहांगा के हुतु गांव पर नांद जातीय मिलिशिया के हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमले में 34 लोग मारे गए हैं।
बोकेले ने बताया कि मिलिशिया ने एफएआरडीसी :कांगो के सैन्य मोर्चे: पर हमला करना शुरु कर दिया। वे एफएआरडीसी पर हमला कर रहे थे जबकि दूसरा समूह लोगों का नरसंहार कर रहा था।
उन्होेंने बताया कि हमला नांद मिलिशिया समूह ने किया था और झडप में उनका एक हमलावर मारा गया।पुडुचेरी में एक गांव को गोद लेगा राज निवास: किरण बेदी पुडुचेरी, 27 नवंबर :भाषा: उप राज्यपाल किरण बेदी ने आज घोषणा की कि यहां स्थित उनका कार्यालय राज निवास जल्द ही पुडुचेरी में एक गांव को गोद लेगा।
इस गांव को गोद लेने का दोहरा उद्देश्य- ‘‘इसे डिजिटल और स्वच्छ गांव बनाना है।” यहां एनसीसी दिवस समारोह के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में बेदी ने कहा कि वह पुडुचेरी में नकदी रहित समाज का लक्ष्य हासिल करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील :मन की बात पर: को मानेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ राज निवास ने पुडुचेरी में एक गांव को गोद लेने का निर्णय किया है और इस केंद्र शासित प्रदेश में एनसीसी के सभीस्वयंसेवकों को इस कार्यक्रम से जोडा जाएगा क्योंकि इसका उद्देश्य गांव को स्वच्छ, नकदीरहित और डिजिटल बनाना है।