Thursday , January 9 2025

भारत ने चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता

india-hocमेलबर्न ।भारत ने आज यहां चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में मलेशिया के खिलाफ कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में दबदबा बनाते हुए 4। 1 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान अपने नाम किया।

भारतीयों ने शुरु से अंत तक नियंत्रण बनाते हुए अंतिम क्वार्टर में दो गोल कर जीत हासिल की।कल मिली निराशा के बाद भारत ने आज दूसरे ही मिनट में गोल कर लिया। टीम मलेशिया के खिलाफ किसी भी तरह के दबाव में नहीं पडना चाहती थी।

बीरेंद्र लकडा ने सेंटर के करीब से गंेद लेकर सर्कल में तिरछा शाट लगाया। यह क्रास आकाशदीप सिंह के सामने गिरा जिन्होंने सतर्कता दिखाते हुए भारत को बढत दिला दी।

भारत ने पूरे क्वार्टर में दबदबा कायम रखा और कई और मौके बनाये। इस दौरान उन्होंने चार लगातार पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन मलेशिया ने बढिया बचाव किया।

दूसरे क्वार्टर में भारतीय फारवर्ड अफान यूसुफ मलेशिया के तीन डिफेंडरों को पछाडते हुए गोल की ओर बढे, उन्होंने गोल की ओर रिवर्स हिट शाट लगाया लेकिन मलेशियाई गोलकीपर कुमार सुब्रमण्यम ने इसका बढिया बचाव किया।मलेशिया ने मौके बनाने के प्रयास किये लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com