Sunday , January 12 2025

अर्जेंटीना पहली बार बना डेविस कप चैंपियन

arनई दिल्ली। डेविस कप के इतिहास में अर्जेंटीना 15वां ऐसा देश है जो चैंपियन बनने में सफल रहा। डेलबोनिस ने कहा उनका बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया।

अर्जेंटीना ने पूर्व चैंपियन क्रोएशिया को 3-2 से हराकर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। अर्जेंटीना की इस जीत के नायक फेडरिको डेलबोनिस रहे,

जिन्होंने आखिरी और निर्णायक एकल मैच में अनुभवी इवो कालारे विच को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। पांच बार डेविस कप फाइनल में पहुंचा चुका था अर्जेंटीना, लेकिन उसने खिताब अपने नाम करने में पहली बार सफलता पाई है।

क्रोएशिया 2005 में डेविस कप चैंपियन बना था। उलट एकल से पहले क्रोएशिया दूसरी बार खिताब जीतने की अच्छी स्थिति में दिख रहा था। उसने पहले तीन मैच के बाद 2-1 से बढ़त बना रखी थी।

ऐसे में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने पहले उलट एकल में दो सेट गंवाने के बावजूद शानदार वापसी करके मारिन सिलिच को 6-7, 2-6, 7-5, 6-4, 6-3 से हराकर स्कोर 2-2 से बराबर कराया था।

दिग्गज फुटबालर डियगो माराडोना भी तब उनका हौसला बढ़ा रहे थे। डेविस कप के इतिहास में अर्जेंटीना 15वां ऐसा देश है जो चैंपियन बनने में सफल रहा।

अर्जेटीना की टीम इससे पहले चार बार वर्ष 198, 2006, 2008 और 2011 में उपविजेता रही है। टेनिस के विश्वकप में वह 116 वर्षों में मात्र 15वां देश है जिसने यह खिताब जीता है। डेलबोनिस ने कहा उनका एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com