इलाहाबाद। कौशांबी जिले में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह कर्जदारों को उधार दिए रुपये मांगने के लिए गए थे। इसी समय कर्जदार ने अपने घर के अंदर कथित तौर पर पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बना लिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंझनपुर पुलिस पंहुची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरोपी को मृतक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
कौशांबी की मंझनपुर कोतवाली के टेनशाह आलमाबाद गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी छोटे लाल पाल (65) ने अपनी पेंशन की रकम से 4 लाख 80 हजार रुपये 3 साल पहले अपने रिश्तेदार लाला पाल को दिए थे। ट्रैक्टर खरीदने के लिए लाला ने रकम उधार ली थी।
मंगलवार को छोटेलाल रुपये मांगने लाला पाल के घर गये। दोनों के बीच कहासुनी हुई। लाला ने छोटे लाल की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। लाला के भागने से पहले ही ग्रामीणों ने उसेपकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
टेनशाह आलमाबाद गांव में हुई इस घटना पर पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी लाला पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal