लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को पतंजलि फ़ूड और हर्बल पार्क का उदघाटन किया।
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण व मुख्य सचिव राहुल भटनागर उपस्थित थे।। योग गुरु बाबा रामदेव को इस योजना के लिए बधाई दी। बाबा रामदेव ने लोंगो को जगाने का काम किया है।
भारत में योग को घर-घर पहुंचाने के लिए भी बाबा रामदेव को शुभकामनाएं दी। योग के प्रयोग करने लोग निरोग होंगे। इसका फायदा योग करने वालों को मिलेगा। CM ने कहा, “पतंजलि के उत्पाद अब विदेशी कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं जिससे इस देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस योजना से किसानों को लाभ मिलेगा उसका पार्टी समर्थन करगी। उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनाए जाने से नये बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। नोएडा में 1600 करोड़ की लागत से पतंजलि फूड पार्क बनाया जाना है। इसके बनने 8000 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। बाबा के कामों से लोंगो को रोजगार मिलेगा।
ये प्रोजेक्ट प्रदेश में रोजगार के साथ किसानों के लिए भी लाभप्रद होगा। हमारी सरकार ने किसानों के लिए और भी कई योजनाए बनाई हैं। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे देश के लिए एक उदाहरण है। इस योजना में जगह – जगह किसानों की मंडियां भी स्थापित की जायेगी। जिन से किसान अपनी फसलें शहर-शहर तक आसानी से ले जा सकेंगे।