श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सेना शिविर पर आतंकी हमले हुए थे। सेना ने अंजाम देने वाले तीनों आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए।
आतंकवादियों के पास से खतरनाक केमिकल्स मिले हैं। कुछ खास किस्म के केमिकल्स बताए जा रहें हैं। इस तरह के केमिकल्स उड़ी हमले में भी आतंकियों के पास से बरामद हुए थे।
आतंकियों के पास उर्दू में लिखे पर्चे मिले हैं। पर्चे पर आतंकी अफजल गुरु का जिक्र मिला है। इसपर उर्दू में लिखा है- ‘अफजल गुरु शहीद के इंतकाम की एक किस्त… गजवा-ए-हिंद के फिदायीन।
प्राप्त दस्तावेज से आंतकियों का जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का अंदेशा है। वहीं बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों ने सुरंग के रास्ते घुसपैठ की थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal