नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार तेजी दिखाई दी। तेजी के साथ बाजार बंद हुए। सेंसेक्स 258.80 अंकों की तेजी के साथ 26652.81 के स्तर पर रहा। निफ्टी में 82.35 अंकों की तेजी के साथ 8224.50 के स्तर पर बंद हुए। निफ्टी ने 8200 का स्तर पार किया।
इंडेक्स के सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग सेक्टर में दिखी। बैंक- 2.20, ऑटो- 1.07, फाइनेंशियल सर्विस- 1.69, आईटी- 0.35, मेटल- 0.76, फार्मा- 0.08, पीएसयू बैंक- 2.19, और रियल्टी- 0.30 (सभी फीसदी में) की तेजी के साथ बंद हुए। मिडकैप (1.45 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.43 फीसदी) की मजबूती दिखी।
शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक -3.86, मारुति -3.45, यस बैंक-3.10, अंबूजा सीमेंट-2.93 और ग्रासिम-2.57 (सभी फीसदी में) के शेयर्स में हुई है।
वहीं, आइडिया (2.71 फीसदी), लूपिन (1.32 फीसदी), गेल (0.85 फीसदी), रिलायंस (0.78 फीसदी) और सिप्ला (0.71 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। निफ्टी में शामिल शेयर्स में से 36 हरे निशान में और 13 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।