नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवर्तन की अगुआई करने की अपील की है।
मोदी ने सोशल साइट लिंक्डइन पर कहा, ‘मैं आप सभी विशेषकर अपने युवा मित्रों से कैशलेस लेनदेन की तरफ अन्य लोगों को प्रेरित करने और परिवर्तन की अगुआई करने का अनुरोध करता हूं।’
नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक बताया। हमारा मकसद भ्रष्टाचार और काले धन की बुराई को जड़ से समाप्त करना है। 21 वीं सदी के भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं होना चाहिए। विकास को धीमा करता है भ्रष्टाचार। यह कमजोर लोंगे के सपनों को कुचल देता है।
पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से उन छोटे व्यापारियों को अवसर मिला, जिनकी देश के आर्थिक रूपान्तरण में केन्द्रीय भूमिका है।
नोटबंदी के कारण लोगों को असुविधा होगी लेकिन इसके दीर्घकालिक फायदे मिलेंगे। देशवासी राष्ट्र को होने वाले दीर्घकालिक फायदे के लिए कुछ समय की परेशानी को बर्दाश्त कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, जहां भी गया, मैंने लोगों से पूछा कि क्या भ्रष्टाचार और कालाधन जड़ से खत्म होना चाहिए। हर जगह जवाब मिला कि हां, यह होना चाहिए।नकदी का एक बड़ा हिस्सा भ्रष्टाचार और कालेधन का बड़ा स्रोत है। हमने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है।
मुझे विश्वास है कि आप में से अधिकतर लोग कार्ड और ई वालेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोंगो कैशलेस लेनदेन का प्रयोग अधिक से अधिक करें।