मुंबई। एसबीआई का कहना है कि नोटबंदी के बाद करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बैंकिंग प्रणाली में वापस नहीं आएंगे।
इससे अर्थव्यवस्था से करीब 14 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा बाहर निकल गई है। सरकार ने 8 नवंबर को पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
एसबीआई के आर्थिक अनुसंधान विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब ढाई लाख करोड़ रुपये बैंकिंग प्रणाली में नहीं लौटेंगे। एसबीआई के विश्लेषण के अनुसार 14.18 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा के अनुमान (बैंकों के पास मौजूद नकदी को छोड़कर) मार्च, 2016 के आंकड़ों पर आधारित है।
एसबीआई ने कहा कि 9 नवंबर के आंकड़ों के अनुसार बड़ी मूल्य की मुद्रा के बंद किए गए नोट 15.44 लाख करोड़ रुपये होने चाहिए।इसमें बैंकों के पास मौजूद नकदी शामिल नहीं है।
यह मार्च के आंकड़ों से 1.26 लाख करोड़ रुपये अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 से 27 नवंबर तक बैंकों में 8.44 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए और बदले गए। इन अनुमानों के आधार पर बैंकिंग प्रणाली में 13 लाख करोड़ रुपये आने की संभावना है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal