जम्मू। जम्मू संभाग के डोडा जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकम्प की तीव्रता 4.3 मापी गई है।
जिलाधीश मोहम्मद अनवर बंदे के अनुसार आज सुबह आए इस भूकम्प में डोडा में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इस भूकम्प का केन्द्र डोडा शहर से 12 किलोमीटर दूर उतर-पश्चिम में भद्रवाह का क्षेत्र रहा।
भूकम्प के समय लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। इस भूकम्प के बाद लोगों में एक बार फिर दहशत पैदा हो गई है। इससे पूर्व भी गत वर्ष डोडा-भद्रवाह में कई भूकम्प के झटके आए थे जिसमें जान-माल का नुकसान भी हुआ था।
चिनाब घाटी के लोग तब से भी डरे हुए हैं जबसे यूएस विज्ञानिकों ने एक वर्ष पूर्व यह चेतावनी दी है कि जम्मू-कश्मीर में बड़ा भूकम्प आने की संभावना है।