जम्मू। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की भारतीय सेना द्वारा की जा रही जांच के समानांतर प्रदेश पुलिस CID ने भी आज से जॉंच शुरु कर दिया। हमले में मेजर रैंक के दो अधिकारी सहित कुल 7 सैनिक मारे गए थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘CID ने नगरोटा आतंकवादी हमले की जांच शुरु कर दी है और मौका मुआयना किया है।”
अधिकारी ने कहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने हमला स्थल का मुआयना किया और जिस रास्ते से आतंकवादियों के परिसर में प्रवेश करने की आशंका है उसका भी निरीक्षण किया।
J&K गृहमंत्रालय ने नगरोटा हमले की CID जांच के आदेश दिए हैं और जांच पैनल का नेतृत्व करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी को चुना गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच टीम जल्दी ही CID के इंटेलिजेंस प्रमुख के माध्यम से J&K सरकार को प्राथमिक रिपोर्ट सौंपगी।” रिपोर्ट के अनुसार, नगरोटा सैन्य शिविर पर हमला करने वाले उग्रवादी, पीछे के हिस्से में स्थित जंगलों से परिसर में घुसे थे। उन्होंने कहा कि वहां नीची दीवार थी और उसपर कांटेदार तार लगा हुआ है। हमले में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।