कानपुर। कल्यानपुर थानाक्षेत्र में देर रात एक ज्वैलरी कारीगर के साथ लुटेरों ने लूटपाट के बाद बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया तो वहीं पुलिस इसे सड़क हादसा बताकर अपना पल्ला झाड़ने में जुटी हुई है।
कल्यानपुर थानाक्षेत्र स्थित आवास विकास अम्बेडकरपुरम निवासी शंकर वर्मा की चौक सर्राफा बाजार की एक दुकान में कारीगरी करते है। परिजनों के मुताबिक देररात कारीगर दुकान बंद करवाकर वापस बाइक से घर लौट रहे थे।
चुंगी के पास पहुंचते ही असलाहधारी लुटेरों ने उन्हें रोककर लूटपाट शुरु कर दी। लूट का विरोध पर करने पर बदमाशों ने सर्राफ को मारपीट कर बंधक बनाकर पुलिया के बाहर फेंक दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी पर पहुंचे बड़े भाई अमित ने बताया कि बदमाशों ने भाई से सोनें की अंगूठी जंजीर व 21 हजार रुपये नकदी लूटकर भाग निकले।
लूट की तहरीर लिखाने के लिए जब वह कल्यानपुर थाने पहुंचे तो पुलिस इसे सड़क हादसे में शकंर के घायल होने की बात कहकर मामले की जांच की बात कही है।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने लूट के मामले को दबाकर सड़क हादसा दिखाना चाहती है। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर देवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि परिजन की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई अगर वह लूट की तहरीर देते है तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।