पटना। बिहार में शराबबंदी लागू किए जाने के आठ माह के बाद महागठबंदन के सबसे बड़ घटक राजद के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र अब नसबंदी की शुरुआत भी बिहार से ही चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि वे बिहार में नसबंदी का समर्थन करते हैं और इस संबंध में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।
बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र मनेर में राजद विधायक भाई विरेंद्र ने पत्रकारों से कहा कि भारत में जिस कदर आबादी तेजी से बढ़ रही है उसमें नसबंदी एक सार्थक कदम होगा।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस संदर्भ में मुलाकात करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह नीतीश ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी कराई है, उसी तरह अब नसबंदी की भी शुरुआत बिहार से ही हो।
मुख्यमंत्री से मिलकर इसका वे प्रस्ताव देंगे। लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली पार्टी के इस विधायक का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है।
भाई वीरेंद्र अमहरा गांव में सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह के घर कंबल वितरण करने आए थे और कम्बल वितरण के बाद उन्होंने पत्रकारों को अपने मान की बात कही। उन्होंने इस मौके पर गरीबों के साथ कई अन्य लोगों के बीच भी कंबल वितरित किया।