Friday , January 10 2025

“मन की बात” से AIR को हुआ कितना मुनाफ़ा? जानें

ami-airनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ से ऑल इंडिया रेडियो को लाखों नए श्रोताओं के साथ – साथ उसके राजस्व में भी इजाफा हुआ है।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बताया कि प्रसार भारती ने उन्हें जानकारी दी है कि यह कमाई केवल ‘मन की बात’ के प्रसारण से हुई है, इसमें अन्य सर्विस शामिल नहीं हैं।

लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए राठौड़ ने कहा, ‘साल 2015-16 के दौरान इस प्रोग्राम से कुल 4,78,22,480 रुपए का राजस्व विज्ञापन से मिला है।’

ए.आई.आर. और दूरदर्शन का संचालन प्रसार भारती करता है। AIR अभी तक मन की बात के 26 एपिसोड प्रसारित कर चुका है।

शो की शुरुआत अक्टूबर 2014 में हुई थी, लेकिन इस शो से AIR ने दिसंबर में मुनाफा कमाना शुरू किया।

AIR के पूरे देश में 419 स्टेशन हैं। इसके नैटवर्क में एफएम चैनल, स्थानीय रेडियो स्टेशन, विविध भारती स्टेशन और पांच कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन शामिल हैं। इसकी सर्विस 15 विदेशी और 12 भारतीय में 108 देशों में प्रसारित होती है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com