नई दिल्ली। आयकर विभाग की विभिन्न टीमों ने गुरुवार को चेन्नेई में आठ ठिकानों पर छापेमारी की।
अन्नालनगर और टीनगर में हुई छापेमारी में 90 करोड़ रुपए की नकदी मिली है, जिसमें से 70 करोड़ रुपए नए नोटों की शक्ल में बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा 100 किलो सोना भी बरामद हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई के ज्वैलर्स के घर पर छापेमारी में यह बरामदगी की गई है। आयकर विभाग कारोबारी सेकर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम से भी पूछताछ की है।
इन लोगों पर रुपए एक्सचेंज कराने का रैकेट चलाने का आरोप है। सीबीआई ने नई करेंसी के एक्सचेंज को लेकर तीन अलग मामले दर्ज किए हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आठ नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की कई टीमें देशभर में छापेमारी कर रही हैं। इस प्रक्रिया में कई ठेकेदारों, बिल्डरों, इंजीनियरों, राजनेताओं के पास से करोड़ों रुपए की नई करेंसी बरामद की गई है।
बुधवार को ईडी ने हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की खबर के बाद 50 बैंक शाखाओं में छापेमारी की थी। ईडी ने उन खातों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है जिसमें एक बार में काफी सारा पैसा जमा किया गया था।
आयकर अधिकारियों ने चार दिसंबर को उडुपी से तीन व्यक्तियों के पास से दो-दो हजार रुपए के नोट वाली 71 लाख रुपए की राशि जब्त की थी। आयकर विभाग के करीब 50 अधिकारियों ने देशव्यापी अभियान के तहत बेंगलुरु, चेन्नई और इरोड़ (तमिलनाडु) के कई ठिकानों में छापेमारी की है।
विभाग ने बताया कि 6 दिसंबर तक 130 करोड़ रुपए की नकदी और ज्वैलरी जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा 2000 करोड़ की बेनामी संपत्ति की बात भी करदाताओं ने कबूली है। छापेमारी में पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की नई नकदी पकड़ी गयी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal