कोलकाता। कालाधन माम
ले में ईडी द्वारा हिरासत में लिए गए 1 गैर सरकारी बैंक के मैनेजर सहित 3 लोगों को सीबीआई को सौप दिया गया ।
बुधवार को बैंक के मैनेजर अमितेश सिन्हा व टैक्सकन्सल्टेंट् संजय जैन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने रातभर पूछताछ की।
ईडी अधिकारियों से रातभर पूछताछ के बाद गुरूवार को उन्हें सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा के हवाले कर दिया।
सीबीआई ने दोनों को आर्थिक जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के बडाबाजार स्थित एक गैर सरकारी बैंक की शाखा में कुछ फर्जी कम्पनियों के नाम पर बैंक एकाउन्ट् खोले गए थे।
नोटबन्दी के बाद से इन खातों में 7 करोड रूपए जमा कराए गए थे। पैसे जमा कराने के एवज में कमीशन भी जारी किए गए थे। उल्लेखनीय है कि तीनों आरोपियों को बुधवार की शाम ईडी ने अपने हिरासत में लिया था। रातभर उनसे पूछताछ की गई और आज सुबह उन्हें सीबीआई को सौंप दिया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal