चेन्नई। आयकर विभाग ने कर चोरी के मामलों की जांच के लिए शहर के कई स्थानों पर छापे मारे। छापे के दौरान 106 करोड़ रुपए नकद और 127 Kg Gold बरामद किया गया। जब्त किए गए नकदी में 10 करोड़ रुपए के नए नोट मिले।
नोटबंदी के बाद नए नोटों की जब्ती का यह सबसे बड़ा मामला है। IncomeTax विभाग ने कल यह अभियान शुरू किया था। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एक ठेकेदार एस. रेड्डी ने दावा किया है कि यह सारा धन और सोना उसका है।
विभाग उससे पूछताछ कर रहा है। विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘अभियान में अधिकारियों ने एक-एक Kg वजन के 127 सोने की ईंटें, 10 करोड़ रुपए के 2,000 रुपए के नए नोट और बंद हो चुके 96 करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं।’’
अधिकारियों ने वित्तीय लेन-देन, सोने की बिक्री की प्रविष्टियों और बिक्री, खरीद के रिकॉर्ड से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। इस मामलें में तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दायरे में कुछ बैंक अधिकारी भी शामिल हैं।