नई दिल्ली। तमिलनाडु के चेन्नई तट के आस पासा इलाकों में चक्रवात वरदा का कहर जारी है । ताजा खबरों के मुतबिक 2 लोगों की मौत हो गई है।
सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं।आंध्र और तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यहां पर 110 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं जिससे सैकड़ो पेड़ उखड़ गए हैं। बहुत से पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए हैं।बताया जा रहा है कि यह बारिश अगले 2-3 घंटे तक जारी रह सकती है।
भारतीय मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के अनुसार, इस समय बेहद उग्र चक्रवाती तूफान वरदा कमजोर होकर उग्र चक्रवाती तूफान ही बनेगा।
चेन्नई, तिरूवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इन क्षेत्रों के कई हिस्सों में सुरक्षात्मक उपाय के तहत बिजली आपूर्ति स्थगित की गई है।