नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कोऑपरेटिव बैंक और उससे जुड़ी संस्था से 1 करोड़ 38 लाख के नए नोट और 2 किलो सोना बरामद किया।
जयपुर के मानसरोवर में विल्फ्रेड शिक्षण संस्था ने 8 दिसम्बर को इंटीग्रल को-आपरेटिव बैंक में 1 करोड तीस लाख रुपये के नये नोट जमा करवाये थे।
इसके बाद आज आयकर विभाग ने बैंक अधिकारियों से पूछताछ की और विल्फ्रेड संस्था के केशव बड़ाया के एक करोड 38 लाख रुपये जब्त कर लिये।
आयकर विभाग ने बताया कि केशव बड़ाया ने ये राशि किसी दूसरे बैंक खाते से अवैध रूप से निकालकर इंटीग्रल को-आपरेटिव बैंक में जमा करवा दी. बैंक की शाखा भी इसी शिक्षण संस्था के परिसर में है. जब्त किए गई राशी में 2 हजार रूपए के करीब 7 हजार नोट मिले।केशव बड़ाया फिलहाल फरार है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal