Friday , January 10 2025

एलओसी पार करने के लिए आतंकियों को 1 करोड़ दे रहा पाकिस्तान: POK नेता

ppppमुजफ्फराबाद। पीओके के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने सोमवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह हर आतंकी को एलओसी पार करने के लिए एक करोड़ की रकम दे रहा है।

पीओके स्थित जम्मू एंड कश्मीर अमन फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से खारिज किया है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है।

हालांकि, पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह दलील देता रहा है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देता है।

पीओके नेता रईस इंकलाबी ने एक जनसभा में कहा, ‘आप (पाकिस्तान) किराए पर हत्यारे रख रहे हैं, आप उन्हें एक करोड़ रुपए देते हैं और सुसाइड बॉम्ब बनाकर एलओसी पार कराते हैं। यह सरहद पर तनाव की वजह है। हम इस आतंकवाद की निंदा करते हैं। अगर आप फायरिंग का इतना ही शौक है तो सेना से युद्ध करो।’

आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तानी सपोर्ट पर सवाल उठाते हुए रईस इंकलाबी ने पूछा, ‘नेशनल एक्शन प्लान के मुताबिक जो आतंकवादी समूह पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं उन्हें पीओके में रहने और पनपने की सुविधा क्यों दी जा रही है? हम इस्लामाबाद से इन्हें पूरी तरह खत्म करने की अपील करते हैं।’

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान इस साल एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 440 से भी ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com