मुंबई । मुंबई टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच कुछ कहा सुनी हो गई ।
अथ्विन ने बड़बोले पन एंडरसन की बोलती बंद कर दी । यह मामला आदिल राशिद के विकेट गिरने के बाद सामने आया। मौके पर कोहली ने दोनों को शांत कराया।
बड़बोले एंडरसन की बोलती बंद
अश्विन ने इस बहस के बाद उस समय बड़बोले एंडरसन की बोलती बंद कर दी जब उन्होंने एंडरसन (02) को उमेश यादव के हाथों कैच करा दिया।
यह रहा मामला
अश्विन एंडरसन के साथ-साथ चलते हुए क्रीज तक पहुंचे। इसी दौरान दोनों में कुछ बात होती रही। शायद कल एंडरसन ने मैच के बाद कप्तान विराट की पारी को लेकर कहा था कि घरेलू पिचों पर विराट की कमियां छिप जाती है। एंडरसन का यह बयान भारतीय खिलाडिय़ों को नागवार गुजरा था। 9वां विकेट गिरने के बाद एंडरसन जैसे ही बल्लेबाजी को क्रीज पर आए तो अश्विन ने उनसे कुछ कहा।
इसके बाद विराट कोहली ने भी एंडरसन से कुछ बात की। इस बहस के बीच दोनों अंपायरों ने भी दखल दिया और बीच बचाव किया। कप्तान विराट कोहली भी आगे आएं और उन्होंने मामले को शांत किया।