कोलकाता। पश्चिम बंगाल इकाई के भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यदि उनकी टिप्पणी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दुख पहुंचा है तो वह माफी मांगते हैं।
घोष ने विधानसभा में कहा कि पश्चिम मिदनापुर में एक जनसभा में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जो कहा उसका मकसद तृणमूल कांग्रेस नेता का दिल दुखाना नहीं था। बनर्जी 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की घोर आलोचक हैं।
घोष ने बनर्जी की आलोचनाओं के जवाब में कहा था, उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।’ घोष ने कहा कि वह राजनीति में नए हैं, उन्होंने यह बात जोशवश में कही होगी लेकिन उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाना नहीं है।