मुंबई। यामी गौतम एक ओर अपनी आने वाली राकेश रोशन की फिल्म काबिल के प्रमोशन में बिजी हैं, तो साथ ही वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार-3 की शूटिंग में भी हिस्सा ले रही हैं।
बताया गया कि पूरे सप्ताह भर तक वे सरकार-3 की शूटिंग करेंगी, जिसमें उनके साथ कई एक्शन सीनों को फिल्माया जाएगा। शूटिंग में अमिताभ बच्चन भी हिस्सा लेंगे।
यामी गौतम काबिल में पहली बार रितिक रोशन की हीरोइन बनकर आ रही हैं, तो सरकार-3 में वे अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार शूटिंग कर रही हैं।
काबिल में उनकी परफारमेंस से रितिक रोशन इतने खुश बताए जा रहे हैं कि उन्होंने इशारों में यामी गौतम के कृष-4 की हीरोइन बनने के संकेत दिए हैं।
रितिक और यामी काबिल में ऐसे किरदार कर रहे हैं, जो अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं और एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी काबिल 25 जनवरी को शाहरुख खान की रईस का मुकाबला करेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal