लखनऊ। सरोजनीनगर पुलिस ने सोमवार की देरशाम एक युवक को तमंचे व कारतूस के साथ धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद करने का भी दावा किया है।
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से .12बोर का एक देशी तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व सोने की चेन का एक टुकड़ा बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सरोजनीनगर के सैनिक हाउसिगं सोसाईटी कालोनी निवासी अजय उर्फ अमन पुत्र राजेन्द्र यादव बताया।
पुलिस को उसने बताया कि बरामद हुई सोने की चेन गत दिनो अशियाना क्षेत्र से उसने लूटी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal