श्रीनगर। कश्मीर में बुधवार को बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने जहां लश्कर के डिविजनल कमांडर को ढेर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर दक्षिणी कश्मीर में एक हिजबुल आतंकी मारा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारामुला जिले के सोपोर इलाके में कुछ आतंकियों के होने की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
एसपी सोपोर हरमीत सिंह के मुताबिक सुरक्षाबलों ने संदिग्ध मकान की घेराबंदी की। इसी दौरान मकान मालिक ने पुष्टि करते हुए बताया कि उसके मकान में एक विदेशा आतंकी छिपा हुआ है।जिसके बाद आसपास के मकानों को भी खाली करवा लिया गया।