लखनऊ। बंथरा में गुरुवार दोपहर रुपये लेकर कानपुर जा रही एक वैन को पुलिस ने रोक लिया। तलाशी के दौरान वैन से 50 लाख रुपये की नई करेंसी बरामद हुई।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस विभाग के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बाद में पता चला कि यह करेसी उन्नाव स्थित देना बैंक की एक शाखा की नगदी है। इसके बाद वैन को छोड़ गया।
पुलिस ने बताया कि महानगर में लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद दोपहर में थाने के सामने बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान आलमबाग की तरफ से आ रही वैन (यूपी-33आर-1104) को रोका गया। उसमें नई करेंसी निकलने पर अधिकारियों को सूचना दी गई।
वैन मे मौजूद मनोज कुमार पाण्डेय ने खुद को उन्नाव स्थित देना बैंक की एक शाखा का कैशियर और रकम को बैंक की धनराशि बताया लेकिन जब उनसे आरबीआई द्वारा रिलीज की गई रकम का पत्र मांगा गया तो वह नहीं दिखा सके। बाद में पता चला कि रकम रिलीज आर्डर ई-मेल से बैंक भेजा गया है।