लखनऊ। लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी व समाज सेविका अपर्णा यादव ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कैंट विधानसभा अन्तर्गत पटेलनगर वार्ड एलडी कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में पूर्व में हुए मतदान के आंकड़े शर्मसार करने वाले हैं इसलिए सर्वप्रथम इस बात की प्राथमिकता होनी चाहिए कि जिनका भी नाम मतदाता सूची में है ।
वे मतदान दिवस को छुट्टी का दिन न समझकर वोट डालने अवश्य जाए। दूसरी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि वोट सोच समझकर योग्य प्रत्याशी को करें वरना मूलभूत सुविधाओं से भी आप महरूम रह सकते हैं।
अपर्णा यादव ने कहा कि अगर मूल्यांकन किया जाए तो सपा और यहाँ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से योग्य आपको कोई नहीं दिखेगा। क्योंकि मैं यहां सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति करने आई हूं और यहां पर हो रहे विकास कार्य इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। 25 वर्षों से बदहाल कैंट विधानसभा क्षेत्र का अब कायकल्प होने वाला है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि विधायक बनने के बाद क्षेत्र की सभी समस्याओं का पूर्ण रुप से निपटारा कर दिया जाएगा। लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाए ताकि लोगों को पता चले की बतौर प्रत्याशी कितना काम मैंने क्षेत्र के विकास के लिए किया। उन्होंने भाजपा, बसपा और कांग्रेस पर भी हमला बोला।
कहा कि यह सभी राजनीतिक दल जाति-पाति और वादे की राजनीति करते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी विकास की राजनीति करती है। केंद्र सरकार की उज्वला योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस योजना से कितनी महिलाएं लाभान्वित हुई इसका कही कुछ पता नही परंतु समाजवादी पेशन योजन से लगभग पचपन लाख पात्र महिलाएं लाभान्वित हुई हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है।
जनसभा में कैंट विधानसभा इकाई के अध्यक्ष संदीप पाल, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष मुन्नी पाल, नगर सचिव रवि कुमार सूर्या पटेलनगर वार्ड अध्यक्ष मो. शहजाद खान, युवा नेता मो. कासिम खान, मौलाना तारिक जमील आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।