Sunday , January 12 2025

लखनऊ: पुलिस हिरासत से फरार हुआ लुटेरा

लखनऊ। मोहनलालगंज ट्रक गाइड की तत्परता से पकड़ा गया लुटेरा पुलिस की हिरासत से भाग निकला। इंस्पेक्टर ने पूरे मामले में होमगार्ड को दोषी ठहराया है। उनका कहान है कि कोतवाली की पहरा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की लापरवाही से लुटेरा भाग निकला।

वहीं एसएसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पुलिस कर्मी पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस के मुताबिक विद्युत उपकेन्द्र के पास शुक्रवार रात लोडर सवार दो बदमाशों ने एक दुकान से सीमेंट की चादरें लाद लीं।

उसी दौरान ट्रकों पर गाइड का काम करने वाला रफीक मौके पर पहुंच गया और बदमाशों से भिड़ गया। उसने एक बदमाश को दबोच लिया। पकड़े गये बदमाश को छुड़ाने के लिए दूसरे बदमाश ने रफ ीक की पिटाई शुरू कर दी।

इस बीच गश्त पर निकले पुलिस कर्मी पहुंच गये। पुलिस को देख रफ ीक को पीट रहा बदमाश मौके से भाग निकला। जबकि दूसरे बदमाश को रफीक की बहादुरी से पकड़ लिया गया। पुलिस कर्मी उसे लेकर कोतवाली आए।

पुलिस कर्मी उसे बाइक से कोतवाली लाए और दीवान कक्ष में बिना लिखापढ़ी कराए ही बैठा दिया। कुछ देर बाद बदमाश भाग निकला। पुलिस अब पकड़ गये लोडर के सहारे लुटेरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com