कोलकाता। तमिलनाडू के एथलीट जी लक्ष्मण ने कोलकाता मैराथन जीत लिया। इससे पहले लक्ष्मण दिल्ली हाफ मैराथन में भी चैंपियन बने थे। रविवार को आयोजित कोलकाता (25) मैराथन में लक्ष्मण ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए महज 01.17.16 की समयावधि में रेस पूरी कर प्रतिद्वंदियों को पछाड़ा।
लक्ष्मण बेंगलुरू (10) मैराथन भी जीत चुके हैं जबकि इससे पहले उन्होंने फेडरेशन कप में उन्होंने दस हजार व पांच हजार मीटर वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया था।
कोलकाता मैराथन जीतने पर लक्ष्मण को ढाई लाख रुपये के पुरस्कार से नवाजा गया। लक्ष्मण के अलावा बुगाता श्रीनू दूसरे तथा एबी बलियप्पा तीसरे स्थान पर रहे।
महिलाओं के वर्ग में मोनिका आप्ते ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 1.34.15 की समयावधि में प्रतिद्धंदियों को पछाड़ते हुए दौड पूरी की। पहली बार कोलकाता मैराथन में भाग ले रहे लक्ष्मण ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की।
इससे पहले अपने जमाने के मशहूर टेनिस स्टार जर्मनी के बोरिस बेकर व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने हरी झंडी दिखा कर कोलकाता मैराथन का शुभारंभ किया। इस दौरान सौरभ जर्मन टेनिस स्टार के साथ सेल्फी लेते भी देखे गये।