Friday , January 3 2025

राहुल का दोहरे शतक से चूके, भारत के चार विकेट पर 391 रन

%e0%a4%a4%e0%a4%a4%e0%a4%a4चेन्नई। लोकेश राहुल मात्र एक रन से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनकी 199 रन की पारी और दो शतकीय साझेदारियों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में चार विकेट पर 391 रन बनाकर अपना पलडा भारी रखा।

राहुल ने लेग स्पिनर आदिल राशिद ( 1 विकेट पर 76 रन) की गेंद पर खराब शाट खेलकर विकेट गंवाने से पहले 311 गेंद की अपनी शानदार पारी के दौरान 16 चौके और तीन छक्के मारे।

उन्होंने पार्थिव पटेल (71)के साथ पहले विकेट के लिए 152 रन जोडकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और फिर करुण नायर :नाबाद 71: के साथ चौथे विकेट के लिए 161 रन जोडकर मेजबान टीम को मुश्किल से उबारा।

दिन का खेल खत्म होेने पर मुरली विजय 17 रन बनाकर नायर का साथ निभा रहे थे जिन्होंने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपने करियर का पहला अर्धशतक जडा। भारत अब भी इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रन के स्कोर से 86 रन पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।

इससे पहले राहुल 199 रन के स्कोर पर आउट होने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 1985 में कानपुर में इसी स्कोर पर आउट हुए थे। श्रीलंका के कुमार संगकारा और जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर 199 रन पर नाबाद लौट चुके हैं।

भारत ने आज 331 रन जोडे जबकि इस दौरान पहले सत्र में पार्थिव, दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा :16: और कप्तान विराट कोहली :15: और फिर तीसरे सत्र में राहुल के रुप में चार विकेट गंवाए।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com