Saturday , January 4 2025

CM अखिलेश UP को देंगे सवा 12 अरब की परियोजनाओं की सौगात

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को प्रदेश में डेढ़ दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करके प्रदेश की जनता को सवा 12 अरब रुपए से अधिक की सौगात देंगे।asaa

मुख्यमंत्री ने चुनावी समय में प्रदेश के सभी वर्ग विशेषकर किसानों को संतुष्ट करने की कोशिश की है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की विभन्नि परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। ये कार्यक्रम संस्थान परिसर में तथा संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में गोमती नगर विस्तार योजना में नवनिर्मित 200 शैय्यायुक्त मातृ एवं शिशु रेफरल चिकत्सिालय, संस्थान के वर्तमान परिसर में रेजिडेण्ट्स हॉस्टल, नर्सेज हॉस्टल, डीएसए मशीन (रेडियोडायग्नोसिस विभाग), सिमुलेशन लैब (एनेस्थीसिया विभाग), किडनी ट्रान्सप्लाण्ट यूनिट (नेफ्रोलॉजी विभाग), न्यूरो-आई0सी0यू0 (न्यूरो सर्जरी विभाग), सोलर प्लाण्ट, द्वितीय कैथ लैब (कार्डियोलॉजी विभाग), ई-चार्टिंग (आईसीयू एवं क्रिटिकल केयर विभाग) तथा एपिलेप्सी मॉनिटरिंग यूनिट (ईएमयू) शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में संस्थान का नवीन परिसर एवं 500 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय, तृतीय लिनियर एक्सीलरेटर मशीन एवं 4-डी सीटी सिमुलटर तथा पेट सीटी मशीन न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 2900 करोड़ की मंडी परिषद की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा किसान बाजार, लखनऊ, सैफई, झांसी, कन्नौज के अलावा विशिष्ट मण्डी स्थल, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा तथा महोबा को जनता को सौंपा जाएगा। इनके साथ ही, मुख्यमंत्री 2311 गांवों में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के तहत कराए गए कार्यों तथा 587 एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब सहित बुन्देलखण्ड क्षेत्र में बनाए गए 79 ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों का लोकार्पण भी करेंगे।

स्थानीय एपी सेन रोड पर नवनर्मिति बहुउद्देशीय भवन, नवीन मण्डी स्थल पयागपुर-बहराइच, उप मण्डी स्थल नवाबगंज-बरेली एवं वृन्दावन-मथुरा तथा जैथरा-एटा, मण्डी स्थल मोहनलालगंज-लखनऊ के साथ ही 183 बसावट के नवनर्मिति सम्पर्क मार्गों एव अतिथि गृह बिल्सी-बदायूं का भी लोकार्पण किया जाएगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद के भवन का शिलान्यास, आईटी सिटी और सीजी सिटी परियोजना का लोकार्पण,उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान का लोकार्पण, कैसरबाग बस अड्डे का लोकार्पण जैसी तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करेंगे। लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 24363.06 लाख रुपए तथा शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 97933.86 लाख रुपए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसान वर्ष में ये परियोजनाएं प्रदेश की जनता को राज्य सरकार की तरफ से तोहफा है। इनसे ग्रामीण क्षेत्रों एवं किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com