हैदराबाद। हैदराबाद में 2013 में हुए दोहरे बम ब्लास्ट मामले में NIA की विशेष अदालत ने सोमवार को IM के सदस्य यासीन भटकल समेत 5 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई।
इस मामले में IM के 5 आतंकियों यासीन भटकल, रियाज़ भटकल, असदुल्लाह अख्तर, तहसीन अख्तर, रहमान और एज़ाज़ शेख पर केस दर्ज किया गया था।
NIA के अनुसार रियाज भटकल अभी भी फरार है। आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाके दिलसुखनगर में 21 फरवरी, 2013 को हुए दो आतंकी बम विस्फोटों में कम से कम 19 लोग मारे गए थे तथा 130 से अधिक घायल हुए थे।