चेन्नई। भारत के टैस्ट में उसके सर्वश्रेष्ठ स्कोर के सामने मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 5वें और अंतिम क्रिकेट टैस्ट के आखिरी दिन को लंच तक बिना किसी विकेट नुकसान के 97 रन बना लिए।
इंगलैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरूआत कल के 12 रन से आगे शुरू की थी और उसके सभी विकेट सुरक्षित थे। क्रीज पर डटे कप्तान एलेस्टेयर कुक(3) और जेनिंग्स(9) ने मैच के आखिरी दिन अपनी पारी को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाया और लंच तक 37 ओवर में बिना विकेट गंवाए 97 रन बना लिए।
मेहमान टीम को सीरीज में 0-4 के सफाए और पारी की हार से बचने के लिये 270 रनों की और जरूरत थी और सुबह उसने मजबूती से शुरूआत की और कुक तथा जेनिंग्स ने पहले विकेट के लिये 97 रन की अविजित साझेदारी कर ली।