Wednesday , January 8 2025

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैड को मिली 75 रन से करारी शिकस्त

ami-test5चेन्नई। रविंद्र जडेजा की करिश्माई गेंदबाजी के दम पर भारत इंगलैंड को 5वें और अंतिम टैस्ट क्रिकेट मैच में  75 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-0 से जीती।

इंगलैंड ने जिस तरह से शुरूआत की थी उससे लग रहा था कि वह मैच बचाने में सफल रहेगा लेकिन इसके बाद जडेजा का जादू चला जिन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 7 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने तीन कैच भी लपके और केवल दो सत्र के अंदर इंगलैंड के दस विकेट निकालने और उसकी पारी 207 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। जडेजा ने एक मैच में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 154 रन देकर दस विकेट लिए। 

भारत ने पिछले 18 टैस्ट में कोई मैच नहीं गंवाया है जो कि नया भारतीय रिकार्ड है। यही नहीं उसने इस साल कुल नौ टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। यह एक कैलेंडर वर्ष में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इससे पहले उसने 2010 में आठ टेस्ट मैच जीते थे। इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरे मैच में पहली पारी में 400 रन का स्कोर बनाने के बावजूद हार झेलने वाली दूसरी टीम भी बन गयी। इससे पहले 2010 में आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ही लगातार दो मैच इस तरह से गंवाए थे। 

यह पहला अवसर है जबकि भारत ने इंग्लैंड से किसी श्रृंखला में 4-0 से हराया। इससे पहले उसने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 1993 में अपनी सरजमीं पर 3-0 से हराया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com