लखनऊ। चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी में छह घंटे के भीतर छह कार्यक्रमों के दौरान सूबे को (करीब साठ हजार करोड़ रुपये) की लगभग डेढ़ दर्जन योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ताबड़तोड़ लोकार्पण व शिलान्यास का सिलसिला शुरू करते हुए 2100 करोड़ रुपये की सीजी सिटी परियोजना तथा 75 हजार लोगों को रोजगार देने वाले आईटी सिटी का लोकार्पण किया।
अमूल द्वारा जनपद कानपुर तथा लखनऊ में 200 करोड़ की लागत वाले दुग्ध प्लाण्ट को भी जनता को समर्पित किया और करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित माडर्न बस स्टेशन, कैसरबाग का लोकार्पण किया ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पांच- पांच लोहिया ग्रामीण तथा साधारण बसों को भी रवाना किया गयाबस स्टेशन की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 40 किलोवाॅट क्षमता का सोलर पावर प्लाण्ट भी लगाया गया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने साढे पांच अरब की लागत वाले इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, 106 करोड़ की लागत वाले जनपद सम्भल के मुख्यालय भवन तथा 500 करोड़ की लागत वाले शान-ए-अवध सर्किट का शिलान्यास किया। शान-ए-अवध के माध्यम से लखनऊ वासियों को सामाजिक तथा आर्थिक गतिविधियों का नया केन्द्र मिलेगा ।
मुख्यमंत्री न चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की लगभग 390 करोड़ रु0 की लागत से निर्मित 80 चिकित्सा इकाइयों का लोकार्पण किया लखनऊ के लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय का 300 बेड का उच्चीकरण और बलरामपुर चिकित्सालय का नया ओपीडी भवन भी इसमे शामिल है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र की 3180 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान एण्ड हास्पिटल, 200 बिस्तरों का बाल एवं मातृत्व चिकित्सालय तथा एसजीपीजीआई का नया ओपीडी भवन जनता को समर्पित किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने करीब छह हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 252 मार्गों तथा सेतुओं का लोकार्पण और लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की लागत के 142 मार्गों एवं सेतुओं का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नवनिर्मित स्विमिंग पूल तथा पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम लोकार्पित किया और राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने मण्डी परिषद के 1932.36 करोड़ रुपये के 3180 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 1103.10 करोड़ रुपये के 2022 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने के साथ ही लखनऊ के आधुनिकतम किसान बाजार का भी उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के दोनो तरफ मंडियों की स्थापना की जायेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री आगामी 22 दिसम्बर को समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे।