चंडीगढ़। चंडीगढ़ की 16 वर्षीय शरीन गोदारा ने पुणे महाराष्ट्र में चल रही 60वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड व एक सिल्वर मैडल सहित तीन पदक जीते हैं।
चंडीगढ़ के कार्मल कान्वेंट स्कूल की छात्रा व मूल रूप से हरियाणा के सिरसा जिले के गांव चौटाला की शरीन गोदारा ने पुणे में चल रही 60वीं राष्ट्रीय जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड व सिनियर शूटिंग चैंपियनशिप में एक सिल्वर मेडल जीता।
एड़वोकेट संदीप गोदारा की बेटी शरीन गोदारा ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिजनों व गुरूजनों के साथ-साथ अपने कोच प्रदीप कुमार को विशेष तौर पर देते हुए कहा कि इन सबके सहयोग से ही यह संभव हो पाया है।
बचपन से ही शूटिंग का शौक रखने वाली शरीन गोदारा ने 50 मीटर राईफल प्रोन स्पर्धा जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में 615.2 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए दो गोल्ड़ मेडल जीते और सीनियर शूटिंग प्रतियोगिता में एक सिल्वर मेडल हासिल किया।
उल्लेखनीय है कि शरीन गोदारा ने इससे पहले 2015 में पश्चिमी बंगाल के आसनसोल में हुई राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीतने के अलावा इसी साल हुई उत्तरी क्षेत्र प्रतियोगिता में सिल्वर पदक और चंडीगढ़ में हुई राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदकों सहित कुल सात पदक जीत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal