वडोदरा। हरियाणा ने लगातार विकेट गंवाने के बाद भी रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल के पहले दिन झारखंड के खिलाफ सात विकेट गंवाकर 251 रन बना लिये।
टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा के लिये मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पालीवाल 42 रन और चैतन्य बिश्नोई 41 रन ने मिलकर चौथे विकेट के लिये 83 रन की भागीदारी निभायी जिससे टीम शुरुआती झटकों से उबरी।
इनसे पहले विकेटकीपर नितिन सैनी 22 रन, शुभम रोहिल्ला 18 रन, शिवम चौहान 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
पालीवाल और बिश्नोई के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने 18 और अमित मिश्रा ने 16 रन की पारी खेली।