एटा, एटा में बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास करने के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने विरोधियों पर खूब बरसे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को उलझाकर रख दिया है। बसपा पर बोले कि लखनऊ में उनके हाथी वैसे के वैसे खड़े हैं, आगे नहीं बढ़े।
अगर अधिक बिजली मिली तो विकास कार्य भी अधिक होंगे। भाजपा ने 24 घंटा बिजली देने को कहा था, लेकिन नहीं मिली। सपा ने ही सबसे अधिक बिजली दी। बिजली के क्षेत्र में लगातार किया जा रहा है सुधार। दोबारा सरकार बनने पर हर गांव में 24 घंटे बिजली देंगे।
हमने किसानों के लिए काफी काम किया है। उनके पशुओं को अब कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही है। जरूरत पड़ने पर पशुओं के लिए डॉक्टर तक पहुंच रहे हैं। पीएम ने पूरे देश को उलझा दिया है।
बसपा पर कसा तंज, कहा लखनऊ में लगे हाथी वैसे ही खड़े हैं, आगे नहीं बढ़े। उन्होंने घोषणा की कि एटा को आदर्श जिला बनाया जाएगा। बोले, लखनऊ में सबसे कम समय में मेट्रो चलाई, युवाओं को नौकरी देने का काम किया।
इससे पहले उन्होंने 1320-1320 मेगावाट की एटा की जवाहर तापीय बिजली परियोजना और सोनभद्र की ओबरा बिजली परियोजना का शुभारंभ किया।