देहरादून। प्रधानमंत्री मोदी ने आज देहरादून में चारधाम महामार्ग विकास परियोजजना समेत राज्य के लिए तमाम विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड का शुभारम्भ पीएम ने किया।
इस योजना के तहत चारधाम के लिए ऐसी सड़कों के नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा, जो सभी मौसम में उपयोग करने लायक बनेंगी। यह प्रोजेक्ट सीधे तौर पर देश के तमाम ऐसे लोगों से जुड़ा है जो उत्तराखंड में चारधाम दर्शन यात्रा के लिए आते हैं।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया था कि उत्तराखंड में जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा उनमें मौजूदा राजमार्गों का चौड़ीकरण, बाइपास निर्माण, सुरंगों और कई बड़े पुलों का निर्माण शामिल है। चारधाम राजमार्ग विकास कार्यक्रम के तहत कुल 900 Km सड़कों का निर्माण होगा। इनके बनने से उत्तराखंड के पवित्र तीर्थों को जोड़ा जा सकेगा। चारधाम में उत्तराखंड के 4 प्रमुख तीर्थस्थान केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री आते हैं। इस परियोजना से चारों तीर्थस्थानों पर अबाधित यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी।
केंद्र ने इसके लिए सीधे 11,500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस प्रोजेक्ट के जरिए कहीं न कहीं पीएम मोदी एक तरफ चुनावी तीर चलाना चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर हरीश रावत इसे अपने हाथ से निकलता हुआ एक मौका समझ रहे हैं.
उत्तराखंड में 2013 में आई आपदा ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया था। जिसको चुनाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केदारनाथ धाम को सुचारू करने के लिए दिन रात एक कर दिए थे, परन्तु अंत में ऑल वेदर रोड के प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हरी झंडी मिलने से सारे काम का श्रेय भाजपा को मिलेगा । 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता के सामने भाजपा को एक और उपलब्धि लाने का मौका मिल जाएगा।
18 हजार गांवों में बिजली पहुचाने का कार्य किया। भाजपा बेईमानी को स्वीकार नहीं करेगा। पीएम ने कहा मैं ईमादारों की लड़ाई लड़ रहा हूं। हमें आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। अटल ने हमें उत्तराखंड दिया है। मोदी बोले प्रदेश में डबल इंजन की आवश्यकता है। एक इंजन दिल्ली में लगा दिया है। अब दूसरा इंजन उत्तराखंड में लगा दीजिए। इसके बाद प्रदेश का विकास कैसे तेजी से होगा जनता देख सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal