Thursday , January 9 2025

BJP ने किया बसपा और मेरे भाई के प्रति घिनौनी साजिश: मायावती

ami-bspलखनऊ। BSP प्रमुख मायावती ने अपने भाई और बसपा के खाते में 100 करोड़ से ज्यादा रुपए जमा किए जाने वाली  खबरों को छवि खराब करने की साजिश बताया।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा  कि नोटबंदी के कारण बौखलाई और BJP की इस घिनौनी करतूत से आगामी चुनाव में बसपा को ही राजनीतिक लाभ पहुचेगा।

संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि चुनावी वादाखिलाफी और नोटबंदी के कारण हो रही हार से दुखी केन्द्र की  मोदी सरकार के लोग प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर बसपा और उसके सर्वोच्च नेतृत्व की छवि खराब करने की कोशिश में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिये बसपा द्वारा बैंक में जमा कराई गई धनराशि के बारे में जो खबर आई है, उस बारे में उनका कहना है कि बसपा ने अपने नियमों के मुताबिक ही एकत्र सदस्यता शुल्क को एक ‘नियमित प्रक्रिया’ के तहत हमेशा की तरह बैंक में जमा कराया है।

BSP अध्यक्ष ने कहा कि बड़े मुद्रा नोटों में सदस्यता शुल्क को रखने से धन लाने-ले जाने में आसानी होती है। वह खुद इस धनराशि का हिसाब-किताब करती हैं। चूंकि वह अगस्त, सितम्बर और आधे नवम्बर तक उत्तर प्रदेश में ही रहीं। उसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर पूरे देश से आई सदस्यता शुल्क का हिसाब देखा और फिर उस धनराशि को बैंक में जमा कराया। इसमें कुछ गलत नहीं किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com